छत्तीसगढ़

राजपत्रिका : नगर पंचायत में जीत के साथ खुला BJP का खाता, तो यहां कांग्रेस ने मारी बाजी, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दिखाया दम

सुकमा के दौरनापाल नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो गई है. यहां बीजेपी ने 905 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में भी कमल खिला है. यहां अध्यक्ष पद पर निखिल सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है. दोरनापाल में 15 वार्डों में भाजपा ने 12 वार्डों पर कब्जा किया है. 2 में कांग्रेस और वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. रायगढ़ के घरघोड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी शीलू चौधरी ने बाजी मारी है. वहीं धमतरी के मगरलोड नगर पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा किया है. इसके अलावा जशपुर के कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

नगर पंचायतों का जिलेवार अपडेट
जशपुर जिला
कुनकुरी नगर पंचात में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

कांकेर जिला
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में 10 वार्डों में कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं भाजपा 5 वार्डों में काबिज हो गई है. यहां अध्यक्ष पद पर निखिल सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा पखांजूर में भाजपा की जीत हो गई है. वहीं अंतागढ़ में भाजपा को बढ़त मिल गई है.

धमतरी जिला
मगरलोड नगर पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा किया है. भखारा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी ज्योति हरख जैन ने जीत दर्ज की है.

सुकमा जिला
दौरनापाल नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की जीत हो गई है. यहां बीजेपी ने 905 वोटों से जीत दर्ज की है.

रायगढ़ जिला
घरघोड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी शीलू चौधरी ने बाजी मारी है.

कवर्धा जिला
पांडातराई नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी सरिता सोनी जीत गई हैं. बोड़ला से भाजपा के विजय पाटिल जीत हो गई है. लोहारा नगर पंचायत संतोष मिश्रा जीते, इंदौरी नगर पंचायत में भाजपा की जीत. पिपरिया नगर पंचायत में घुरूवा राम साहू भाजपा से जीत गए हैं.

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला
पलारी नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी गोपी साहू जीते. टुंडरा नगर पंचायत में भाजपा छत राम साहू, कसडोल नगर पंचायत भाजपा के नागेश्वर साहू, लवन नगर पंचायत में भाजपा शिवमंगल चौहान ने जीत दर्ज की है.

महासमुंद जिला
पिथौरा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के देवसिंह निषाद जीत गए हैं. वहीं कुल 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस पार्षद विजयी हुए हैं. वहीं 6 पर भाजपा ने कब्जा किया है. तुमगांव में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम साहू ने जीत दर्ज की है.

सूरजपुर जिला
भटगांव नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वरी राजवाड़े 821 वोट से जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सूरज गुप्ता हारे. यहां 8 वार्डों में भाजपा, 3 में कांग्रेस और 4 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज है. वहीं प्रतापपुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी मानती सिंह 400 वोट से जीतीं. कांग्रेस प्रत्याशी मानमती पैकरा हारीं. यहां पर 6 वार्डों में भाजपा, 8 में कांग्रेस और 1 में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला
छुईखदान नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी नम्रता वैष्णव की जीत हो गई है. गंडई नगर पंचायत से कांग्रेस के लाल टारकेश्वर शाह खुशरो की जीत.

नगर पंचायत छुईखदान में 8 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. तो वहीं भाजपा के पाले में 7 वार्ड गए हैं. इसके अलावा नगर पंचायत गंडई में 7 वार्डों में कांग्रेस, 7 में बीजेपी और 1 में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

इन 114 नगर पंचायतों में हुआ चुनाव
इसी प्रकार 114 नगर पंचायतों में भी निर्वाचन हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से गीदम, बारसूर, दोरनापाल, बस्तर, फरसगांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, चारामा, पखांजूर, अंतागढ़, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर-लोहारा, पिपरिया, इंदौरी, धमधा, पाटन, उतई, डौंडी, डौंडीलोहारा, चिखलाकसा, गुरूर, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, नवागढ़, साजा, बेरला, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, दाढ़ी, भिंभौरी, कुसमी, डोंगरगांव, छुरिया, लालबहादुर नगर, गंडई, छुईखदान, अंबागढ़ चौकी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, भखारा, आमदी, पिथौरा, बसना, तुमगांव, खरोरा, माना कैंप, कुरा, चंद्रखुरी, समोदा, राजिम, छुरा, फिगेंश्वर, कोपरा, देवभोग, कसडोल, पलारी, लवन, टुंडा, रोहांसी, कोटा, बिल्हा, मल्हार, मरवाही, पथरिया, सरगांव, बेरला, जरहागांव, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमलनगर, पुसौर, बलौदा, खरौद, शिवरीनारायण, सारागांव, नवागढ़, राहौद, पामगढ़, नरियरा, डभरा, जैजैपुर, नयाबाराद्वार, अड़भार, चंद्रपुर, पाली, छुरीकला, सीतापुर, लखनपुर, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, जरही, भटगांव, पटना, झगराखंड, खोंगापानी, नई लेदरी, जनकपुर, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा और कुनकुरी शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button