राजपत्रिका : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बम्हनीडीह में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित

बम्हनीडीह : 21 जून 2025 को शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बम्हनीडीह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
प्राचार्य ने बताया योग का महत्व
संस्था के प्राचार्य बजरंग श्रीवास ने योग के आध्यात्मिक और मानसिक लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि जीवनशैली है जो अनुशासन, एकाग्रता और आत्मचिंतन सिखाती है। योग से तन, मन और आत्मा में संतुलन आता है।
व्याख्याताओं ने बताए योग के स्वास्थ्य लाभ
विद्यालय के व्याख्याता गोविन्द सूर्यवंशी ने कहा कि योग कई बीमारियों को नियंत्रित करने में सहायक है और इसे जीवन की दिनचर्या में अपनाना चाहिए। योगाभ्यास का नेतृत्व व्याख्याता जगदीश दुबे एवं घनश्याम राम ने किया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पीएम मोदी के प्रयासों से मिला वैश्विक दर्जा
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के चलते संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया, जो भारतीय संस्कृति की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है।
समापन में आभार प्रदर्शन और सहभागिता
योगाभ्यास के पश्चात प्राचार्य श्रीवास द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया इस आयोजन में विद्यालय परिवार के साथ-साथ गणमान्य नागरिक और जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।