रायपुर

राजपत्रिका : एम्स के डॉक्टर से 46 लाख की ठगी, शातिर ठग ने ट्रेडिंग कंपनी में डबल मुनाफा का झांसा देकर लगाया चूना

रायपुर : राजधानी में एम्स के एक डॉक्टर से मैट्रिमोनियल साइट की एक महिला ने ट्रेडिंग कंपनी में डबल मुनाफा का झांसा देकर 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित राहुल कुमार ने आमानाका थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार रोहित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जैनम प्लेनेट टाटीबंध में रहता है और AIIMS अस्पताल में डॉक्टर है. करीब 2 महीने पहले एक मैट्रिमोनियल साइट में उसकी डॉक्टर राधिका मुखर्जी नाम की तथाकथित महिला से जान पहचान हुई थी. महिला व्हाट्सएप कॉल पर बात करती थी. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत हो रही थी. इस बीच महिला ने एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट प्लस 500 ग्लोबल सीएस के बारे में बताया. फिर कहा कि इसमें पैसा इन्वेस्ट करो, इन पैसों का भविष्य में गुजरात के अहमदाबाद में मिलकर हम अस्पताल खोलेंगे. इसके लिए पहले तो रोहित ने मना कर दिया, लेकिन ठग महिला उसके ऊपर लगातार दबाव डालती रही, जिसके बाद वह झांसे में आ गया.

महिला के बार-बार बोलने के बाद रोहित ने बैंक से 30 लाख रुपए लोन लिया. इसके अलावा करीब 16 लाख रुपए और इकट्ठे किए. फिर 3 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 के बीच 17 बार ट्रांजैक्शन करके ट्रेडिंग साइट में इन्वेस्ट कर दिया. इसके बाद साइट में मुनाफा मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपए दिखने लगे. डॉक्टर रोहित ने जब इन रुपयों को निकालने की कोशिश की तो वह सफल नहीं हो पाया. इसके बाद उसे अपने साथ स्कैम होने का शक हो गया. उसने महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आया. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button