सक्ती

राजपत्रिका  :  भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद बना वजह

सक्ती :  जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है, जिसमें छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या आपसी पारिवारिक विवाद के चलते हुई थी। आरोपी ने अपने ही सगे भाई को टांगी से मौत के घाट उतार दिया ।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

घटना की शुरुआत 25 जून को हुई जब अकलसरा निवासी मनेाहर दास महंत ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई मनीराम शिकारी (45) की हत्या उनके ही बड़े भाई धनीराम शिकारी ने की है। आरोपी और मृतक के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि उनके पिता के नाम पर आए 40,000 रुपये की राशि को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। मृतक मनीराम आधे पैसे की मांग कर रहा था, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने गुस्से में आकर टांगी से उसकी हत्या कर दी।

आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोचा

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल ने एक विशेष टीम बनाई। आरोपी धनीराम शिकारी को ग्राम ठठारी अकलसरा मोड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

टांगी बरामद, न्यायिक रिमांड में भेजा गया

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी और अन्य सामग्री बरामद कर ली है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

जांच में लगे अधिकारियों की भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के अलावा सहायक उप निरीक्षक यशवंत राठौर, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, देवनारायण चंद्रा, आरक्षक योगेश राठौर, अजय बंजारे, किशोर सिदार, दिलसाय सोनवानी, गौतम सिदार, तकेश्वर कटकवार और महिला आरक्षक लक्ष्मीन सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button