जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पति के द्वारा पत्नी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा  :  पुलिस ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी प्रभु नारायण राठौर को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा। आरोपी द्वारा लगातार शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करना आम बात बन गई थी, लेकिन आज सुबह घरेलू विवाद में उसने अपनी पत्नी के सिर पर झारा से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई ।

घरेलू झगड़ा बना हत्या की कोशिश, अस्पताल में इलाज चल रहा

प्रभु नारायण राठौर ने अपनी पत्नी से अश्लील गाली-गलौच करते हुए लड़ाई झगड़ा शुरू किया और धमकी देते हुए झारा से उनके सिर पर हमला कर दिया। सिर से खून बहने पर परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना जांजगीर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 832/2025 धारा 296, 315(2),115(2),118(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई । महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी प्रभु नारायण राठौर को पकड़कर पूछताछ की। आरोप स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

कड़ी कार्रवाई का संकल्प, पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

जांजगीर चांपा पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं पर शून्य सहनशीलता रहेगी। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि समाज में न्याय का वातावरण बना रहे । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय, ASI नरेंद्र डीक्सेना, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने कुशलता से महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button