छत्तीसगढ़रायपुर

राजपत्रिका : GYAN के बाद अब वित्त मंत्री ने पेश किया GATI पर आधारित बजट, जानिए क्या है Full Form…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार का बजट GATI पर आधारित है. उन्होंने GATI को प्रदेश की प्रगति के लिए जरूरी बताते हुए इसका फुल फॉर्म बताया. जहां G से Good Governance यानि सुशासन, A से Accelerating Infrastructure यानि आधारभूत संरचना को गति देना, T से Technology यानि प्रौद्योगिकी और I से Industrial Growth यानि औद्योगिक विकास है.

बता दें, साय सरकार का यह दूसरा बजट है. पिछले बजट में साय सरकार ने GYAN पर आधारित बजट निकाला था. GYAN का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को आधार बनाया था. वहीं इस बार सुशासन, आधारभूत संरचना को गति देना, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक विकास को आधार बनाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button