जगदलपुरबस्तर

राजपत्रिका : छत्तीसगढ़ की दो युवतियों से पड़ोसी राज्य में बलात्कार, बीते पांच महीनों से जिस्म नोच रहे थे दरिंदे

जगदलपुर : बस्तर में आदिवासी युवतियों को मजदूरी दिलाने के नाम पर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। बीते 23 अगस्त को बस्तर जिले की रहने वाली दो युवतियों को दंतेवाड़ा के मजदूर ठेकेदार के साथ आंध्र प्रदेश पहुंची थी। यहां सिर्फ दो दिनों के काम के बाद दोनों युवतियों का दैहिक शोषण किया गया।


युवतियों के मोबाइल जब्त कर मारपीट भी की

बताया जा रहा है कि बीते पांच महीनों से लगातार इन युवतियों के साथ अनाचार होता रहा था। इस दौरान आंध्र प्रदेश के ठेकेदारों ने न केवल युवतियों के मोबाइल जब्त कर लिए बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और कई बार गोलियां भी खिलाई।

जैसे-तैसे इन्होंने इस बात की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई, जहां से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दंन्ति पोयम ने मौके पर पहुंचकर इन युवतियों को छुड़वाया और किसी तरह घर वापस लेकर लौटे। आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button