राजपत्रिका : अकलतरा पुलिस की सटीक कार्रवाई, बाइक चोरी करने वाले चारों आरोपी चढ़े हत्थे

जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
थाना अकलतरा की पुलिस टीम ने चोरी के इस मामले में चार आरोपियों – रवि निर्मलकर (21 वर्ष, वार्ड 14 सब्जी मंडी), निकेश निषाद (20 वर्ष, नायक टांड), सुमित सतनामी (20 वर्ष, वार्ड 05 जैतखम्भा) और मुकेश चौबे (23 वर्ष, सिंचाई कॉलोनी) – को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी अकलतरा नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक संगठित तरीके से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
सायबर सेल की मदद से हुआ बड़ा खुलासा
बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सायबर सेल की मदद से चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और सघन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया और चोरी की मोटरसाइकिलों की जानकारी दी।
चार बाइकें अलग-अलग स्थानों से चोरी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि निर्मलकर के नेतृत्व में बिलासपुर के मंगला चौक से पैशन प्रो (CG 10 AB 7613), कोरबा से (CG 12 BG 4734), पचरी दल्हा से HF डीलक्स (CG 11 AR 4899) तथा CG 11 AE 0218 नंबर की बाइक को, जो चोरी में प्रयुक्त भी हुई थी, अलग-अलग स्थानों से चुराया गया था। इन बाइकों को बेचने के लिए अन्य साथियों को ग्राहक तलाशने भेजा गया था।
पुलिस टीम की भूमिका रही अहम
इस पूरे मामले की तफ्तीश में अकलतरा पुलिस टीम और सायबर सेल का विशेष योगदान रहा। निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय, कमल क्षत्रिय, अजित राज और सायबर टीम ने मिलकर मामले को सुलझाया और आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा । पुलिस का कहना है कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर आगे भी सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।