जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : नैला क्षेत्र से व्यापारी से लाखों की चोरी करने वाले शातिर लूटेरों का 7 दिन में किया खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा  :  जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले एक संगठित लूट ममले में जांजगीर चांपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी नैला क्षेत्र में दिनांक 06.09.2025 की रात लगभग 09:15 बजे गणेश विसर्जन के दौरान नैला गली कुबेर पारा में एक बुजुर्ग व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल से चाकू की नोक पर ₹10,44,000 की नगदी लूट कर फरार हुए शातिर लूटेरों को पुलिस ने महज 7 दिन में पूरी रकम सहित गिरफ्तार कर उनका पर्दाफाश किया । पूछताछ में आरोपियों ने अपनी साजिश स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी ₹10,44,000, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू और सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए। साथ ही आरोपी मुकेश सूर्यवंशी ने पूर्व में दिनांक 18.07.2025 को बोड़सरा क्षेत्र में शराब दुकान का ताला तोड़कर ₹2.40 लाख की चोरी करने की घटना भी स्वीकार की, जिसमें ₹64,000 भी बरामद किए गए।

राजपत्रिका : नैला क्षेत्र से व्यापारी से लाखों की चोरी करने वाले शातिर लूटेरों का 7 दिन में किया खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार KSHITITECH

घटना की पृष्ठभूमि और प्रारंभिक जांच

व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल नैला क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। घटना के दिन वह अपनी दुकान से भारी मात्रा में नकदी लेकर स्कूटी पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से छिपे बैठे मास्टर माइंड सहित अन्य आरोपियों ने उन्हें गिराकर चाकू की नोक पर बैग में रखी नगदी छीन ली और भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, एवं CSP कविता ठाकुर स्वयं घटना स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया।

प्रभावी कार्रवाई : टीम गठन और गहन जांच

पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में ही चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल नेतृत्व में इन टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से सर्वेक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, गली-मोहल्ले में गहन पूछताछ की गई, एवं स्थानीय रेलवे पटरी एवं बस्तियों में भी सघन जानकारी जुटाई गई। घटना स्थल का पुनर्निर्माण कर पुलिस ने लूट का क्रम समझा और अहम सुराग हाथ लगे।

सायबर टीम की सक्रियता से खुलासा

सायबर टीम जांजगीर की विशेष भूमिका से यह खुलासा हुआ कि आरोपी मास्टर माइंड पूर्व नौकर एवं क्षेत्र के आदतन अपराधी मुकेश सूर्यवंशी सहित नितेश पंडित उर्फ विक्की की साजिश थी। आरोपियों ने पूरी योजना लगभग 17 दिन पहले बनाई थी। मास्टर माइंड ने अपने साथियों को बताया था कि व्यापारी बुजुर्ग एवं डरपोक हैं, जो रोज रात को बड़ी रकम अपने स्कूटी पर थैले में रखकर घर जाता है। घटना के दिन व्यापारी ने उन्हें बुलाकर काम पर लगाया ताकि मौका तलाशा जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से शामिल हैं :

1. मुकेश सूर्यवंशी, उम्र 19 वर्ष, निवासी नैला
2. नितेश पंडित उर्फ विक्की, उम्र 21 वर्ष, निवासी अमोरा
3. एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक (मास्टर माइंड)


न्यायिक रिमांड पर भेजाई गई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशानुसार आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं CSP कविता ठाकुर के नेतृत्व में निरीक्षक पारस पटेल थाना मुलमुला, साइबर टीम के सउनि विवेक सिंह, प्र.आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, रोहीत कहरा, विशाल कौशिक, सिदार सिंह पैंकरा, आनंद सिंह ठाकुर, म.आर. दिव्या सिंह सहित अन्य टीम के कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।

जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास

जांजगीर चांपा पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई संभव है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य अपराधियों को कोई जगह न देना है। हम लगातार अपराधियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं। ऐसे संगठित अपराधों पर हम कड़ा कार्यवाही करते रहेंगे ताकि नागरिक सुरक्षित महसूस करें।”

इस प्रकार नैला क्षेत्र में लाखों की चोरी की बड़ी घटना का 7 दिन के भीतर समाधान कर जांजगीर पुलिस ने अपनी कुशलता और समर्पण का परिचय दिया ।

राजपत्रिका : नैला क्षेत्र से व्यापारी से लाखों की चोरी करने वाले शातिर लूटेरों का 7 दिन में किया खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button