जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : घुमंतू मवेशियों की सुरक्षा के लिए आगे आए आलोक अग्रवाल, जांजगीर चांपा यातायात पुलिस को सौंपी रेडियम पट्टियाँ

जांजगीर-चांपा  :  जिला पुलिस ने बरसात के मौसम में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने एक अनोखी पहल की है अब घुमंतू गायों, बैलों और बछड़ों के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही मवेशी दिख जाएं और दुर्घटनाएं टल सकें यह पहल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा शुरू की गई है ।

समाजसेवक आलोक अग्रवाल ने दी सहयोग की मिसाल

इस अभियान में सामाजिक सहभागिता का भी उदाहरण देखने को मिला बम्हनीडीह निवासी समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने स्वेच्छा से यातायात पुलिस को रेडियम पट्टियाँ प्रदान कीं । यह पट्टियाँ पशुओं के गले में बांधने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई थीं । इससे यह साबित होता है कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन और समाज दोनों की साझेदारी जरूरी है ।


हाईवे और मुख्य सड़कों पर रेडियम पट्टी बांधने की कार्रवाई शुरू

बरसात में मवेशी खुले में सड़कों पर आ जाते हैं, जिससे हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है । इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया । जिले के जांजगीर मुख्यालय रोड, हाइवे रोड और बम्हनीडीह क्षेत्र में दर्जनों मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी गई ।

रात में रोशनी पड़ते ही दिखेगा रेडियम, हादसे टलेंगे

रेडियम पट्टी की खास बात यह है कि रात में जैसे ही वाहनों की हेडलाइट मवेशियों पर पड़ेगी, पट्टी चमकने लगेगी इससे दूर से ही पशु नजर आने लगेंगे और वाहन चालक समय रहते गति धीमी कर सकेंगे यातायात पुलिस का मानना है कि इस तकनीक से सड़क पर जानवरों के कारण होने वाले हादसों में काफी कमी आएगी ।

अभियान में यातायात विभाग के अधिकारियों की रही प्रमुख भूमिका

रेडियम पट्टी अभियान को सफल बनाने में यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, निरीक्षक सुभाष चौबे, लालन पटेल, उपनिरीक्षक अनिल बड़ा, एएसआई सुरेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक छोटेलाल साहू और आरक्षक मनोज राठौर की विशेष भूमिका रही। इन अधिकारियों ने क्षेत्र में मवेशियों को पकड़कर सावधानीपूर्वक उनके गले में पट्टियाँ बांधीं।

सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान भी जारी

यातायात विभाग केवल रेडियम पट्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि जनजागरूकता अभियान भी चला रहा है लोगों को बताया जा रहा है कि मवेशियों को सड़कों से हटाना, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखना और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतना क्यों जरूरी है विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी की साझा जिम्मेदारी है ।

यह प्रयास एक छोटे लेकिन असरदार बदलाव की ओर इशारा करता है, जो स्थानीय प्रशासन और समाज के सहयोग से बड़े हादसों को रोकने में मददगार साबित हो सकता है

– आकाश वैष्णव

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button