जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : कोरबा से जांजगीर तक दौरा, फिर राजधानी लौटेंगे मंत्री लखन देवांगन; कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

जांजगीर चांपा  :  छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन देवांगन 29 और 30 जून को कोरबा, जांजगीर और रायपुर में रहेंगे सक्रिय। इस दौरान मेगा हेल्थ कैंप, विद्यार्थियों के सम्मान समारोह और अधिकारियों से मुलाकात जैसे विविध कार्यक्रम तय किए गए हैं, मंत्री लखन देवांगन रविवार 29 जून को सुबह 11 बजे कोरबा जिले के चारपारा, कोहडिया से जांजगीर-चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह यात्रा सरगुजिया व मखानिया के रास्ते होगी। यह दौरा वाणिज्य और श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए किया जा रहा है ।

कोहडिया में टीआई नगर और इंडोर ऑडिटोरियम में रहेंगे शामिल

मंत्री दोपहर 2 बजे कोहडिया जिला कोरबा में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 2:45 बजे इंडोर ऑडिटोरियम, टीआई नगर कोरबा में एक सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके तुरंत बाद, 2:55 बजे दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभावान विद्यार्थियों के कार्यक्रम में भी वे मुख्य अतिथि रहेंगे।

एनटीपीसी में श्रमिकों और परिवार से संवाद

मंत्री 3:30 बजे एनटीपीसी के आवासीय परिसर जाएंगे, जहां वे कर्मचारियों और उनके परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 3:45 बजे रायगढ़ सांसद ज्योत्सना महंत के साथ कोरबा जिले के निवास में बैठक करेंगे। शाम 4:30 बजे वे एनटीपीसी परिसर से प्रस्थान कर कोरबा के चारपारा लौटेंगे।

30 जून को रायपुर लौटकर मंत्रालय में होंगे उपस्थित

अगले दिन यानी सोमवार 30 जून की सुबह 7:30 बजे मंत्री रायपुर के लिए रवाना होंगे और मंत्रालय में विभागीय बैठकों में शामिल होंगे। सुबह 11:20 बजे वे मंत्रालय, महानदी भवन में रहेंगे। दोपहर 12 बजे वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव और श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

रविवार को दिनभर रहेगा कोरबा-जांजगीर-कोरबा दौरा

29 जून को मंत्री लखन देवांगन का अधिकतर समय कोरबा और जांजगीर में रहेगा। वे दोपहर 12 बजे जांजगीर पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे पुनः कोरबा लौटेंगे। इस अल्प प्रवास में वे स्वास्थ्य कैंप से लेकर सम्मान समारोह तक कुल 7 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कोरबा में विद्यार्थियों और श्रमिकों से संवाद

इंडोर ऑडिटोरियम और टीआई नगर स्थित कार्यक्रमों में मंत्री छात्रों को संबोधित करेंगे। वे एनटीपीसी के श्रमिकों और उनके परिवार से बातचीत कर समस्याएं और सुझाव भी जानेंगे।

रायपुर में विभागीय बैठकें रहेंगी मुख्य केंद्र

30 जून को रायपुर में वाणिज्य और श्रम विभाग से संबंधित उच्चस्तरीय बैठकें होंगी। मंत्रालय और विशेष सचिव कार्यालय में अधिकारियों के साथ मंत्री की समीक्षा बैठकें भी तय हैं।

टीआई नगर में दैनिक भास्कर का होगा प्रमुख आयोजन

कोरबा के टीआई नगर में दैनिक भास्कर द्वारा छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें मंत्री बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे । मंत्री देवांगन रायगढ़ की सांसद ज्योत्सना महंत के साथ कोरबा स्थित निवास में चर्चा करेंगे। यह बैठक श्रमिक और वाणिज्यिक विकास से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।

राजपत्रिका : कोरबा से जांजगीर तक दौरा, फिर राजधानी लौटेंगे मंत्री लखन देवांगन; कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा KSHITITECH
जारी प्रोटोकॉल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button