बम्हनीडीह

बम्हनीडीह पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किए गए सीसीटीवी कैमरे बरामद

जांजगीर चांपा  :  जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र में एक चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आया, जहां घर में लगे चार कीमती सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए गए। थाना बम्हनीडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ घंटों में ही आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी किए गए उपकरण बरामद किए । आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रार्थी मुकेश वस्त्राकार, निवासी खपरीडीह, थाना बम्हनीडीह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में लगे चार नग सीसीटीवी कैमरे जिसकी कुल कीमत लगभग 5100 रुपये है, चोरी हो गए हैं। यह रिपोर्ट तत्कालीन पुलिस टीम के संज्ञान में आते ही जांच में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद कैमरे

पुलिस की सतर्कता और जांच प्रक्रिया के तहत संदेही निगरानी बदमाश राजकुमार धनुवार (29 वर्षीय), निवासी खपरीडीह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने रात्रि में कैमरे चोरी करने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से चोरी किए गए चारों सीसीटीवी कैमरे बरामद किए गए । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 92/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.पी. सिह, सउनि जयनंदन मार्बल, प्र.आर. सुनिल सिंह सिसोदिया, प्र.आर. गौरी शंकर कौशिक, आर. शैलेन्द्र माथुर, दिलीप माथुर और जयराम बिनुछवार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने चोरी का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर सुरक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button