बम्हनीडीह

राजपत्रिका : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बम्हनीडीह में विकासखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित होगा

“वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर होगा आयोजन

बम्हनीडीह  :  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को बम्हनीडीह विकासखण्ड में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ”, “योगा संगम” और “हरित योग” को केंद्र में रखकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है इस विकासखण्ड स्तरीय आयोजन का दायित्व जनपद पंचायत बम्हनीडीह (जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़) ने संभाला है कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और समन्वय में जायसवाल कम्प्यूटर्स, बम्हनीडीह का भी सहयोग है ।

सिद्धेश्वरनाथ मंदिर नागातर परिसर में होगा आयोजन

यह कार्यक्रम बम्हनीडीह के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, नागातर परिसर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन का समय सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रखा गया है। स्थानीय नागरिकों से समय पर पहुँचने की अपील की गई है।

योग से स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को साधने का प्रयास

कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ लोगों को योगाभ्यास के प्रति प्रेरित करना है, बल्कि प्रकृति और स्वास्थ्य के बीच संतुलन का संदेश भी देना है। “हरित योग” की अवधारणा से जुड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण को भी जोड़ा गया है।


स्थानीय सहभागिता की उम्मीद

आयोजकों ने अधिक से अधिक ग्रामीण व शहरी नागरिकों से इस आयोजन में भागीदारी की अपील की है, जिससे योग का लाभ सामूहिक रूप से समाज को मिल सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button