बम्हनीडीह
राजपत्रिका : पहलगाम हमले के विरोध मे बम्हनीडीह में निकलेगा कैंडल मार्च, दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि

बम्हनीडीह : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बम्हनीडीह में गुरुवार शाम 7 बजे ग्रामीणों ने कैंडल मार्च रखा जाएगा । इंदिरा गांधी चौक बम्हनीडीह में समस्त ग्रामीणों के नेतृत्व में कैंडल मार्च रखा गया है जहां कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए कैंडल मार्च रखा जाएगा ।
कार्यक्रम में बम्हनीडीह से लेकर लखाली, लखुर्री, भदरा, रोहदा, पुछेली सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रखेंगे ।