दुर्ग

राजपत्रिका : सुराना महाविद्यालय में किया गया छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग : सेठ आर. सी. एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सर्वग्य आई.ए.एस. के संचालक अनिकेत द्विवेदी उपस्थित हुए। उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी। उन्होनें मुख्यत: प्रशासनिक सेवा एवं बैकिंग के लिए होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सफलता के लिए आवश्यक मूल मंत्रों जैसे लक्ष्य का निर्धारण, परीक्षा की तैयारी, दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन, सामूहिक चर्चा, साक्षात्कार इत्यादि के बारे में छात्रो को बताया।

उन्होनें यह भी कहा कि सभी को शासकीय नौकरी दिया जाना संभव नहीं होता है इसलिए वे स्वरोजगार एवं निजी संस्थाओं में भी अपना कैरियर तलाष कर सकते है एवं बेहतर कैरियर बना सकते है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. प्रमोद यादव ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने नियमित अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परिक्षाओं की भी तैयारी करें। आज इस कार्यक्रम में यहां अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति होकर इस कार्यशाला का लाभ लिया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण भी उपस्थ्ति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button