सक्ती

राजपत्रिका : सक्ती जिले के ओड़ेकेरा में किसानों ने किया चक्का जाम, संस्था प्रबंधक पर दुर्व्यवहार और लापरवाही का आरोप

सक्ति  :  जिले के ओड़ेकेरा में किसानों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि सहकारी संस्था के प्रभारी प्रबंधक गैस राम बंजारे लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं करा रहे। इससे किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। दो सप्ताह पहले ही किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से वे सड़क पर उतर आए। किसानों के चक्का जाम से जैजैपुर-हसौद मुख्य मार्ग पर घंटों तक यातायात बाधित रहा।

धरने पर बैठे ग्रामीण

किसानों का आरोप और पुराना ज्ञापन

किसानों ने बताया कि संस्था प्रबंधक के खिलाफ वे पहले भी आवाज उठा चुके हैं। करीब दो सप्ताह पूर्व कलेक्टर कार्यालय जाकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कदम न उठाए जाने पर किसानों ने मजबूर होकर सड़क जाम किया। किसानों का कहना है कि संस्था में भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण उन्हें हर बार परेशानी झेलनी पड़ती है।

खाद-बीज वितरण में गड़बड़ी का आरोप

किसानों का कहना है कि संस्था प्रबंधक समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं कराते। इससे बोनी और अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई बार खाद के लिए उन्हें लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है, फिर भी पूरा स्टॉक नहीं मिलता। किसानों ने साफ कहा कि अगर खाद-बीज की आपूर्ति पारदर्शी तरीके से नहीं होगी तो उनकी फसलें प्रभावित होंगी और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

आवागमन बंद

दुर्व्यवहार को लेकर गुस्सा

किसानों ने संस्था प्रबंधक पर न सिर्फ लापरवाही बल्कि दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि शिकायत करने या सवाल उठाने पर उन्हें अपमानित किया जाता है। इस रवैये से किसान लंबे समय से नाराज हैं और अब उन्होंने सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जताया।

मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित

किसानों के चक्का जाम के कारण जैजैपुर-हसौद मुख्य मार्ग पर घंटों तक आवागमन ठप रहा। इससे आम यात्रियों और वाहनों को दिक्कत हुई। कई वाहन लंबी कतार में फंसे रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक संस्था प्रबंधक को हटाया नहीं जाता और खाद-बीज की आपूर्ति सुचारु नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

मौके पर पुलिस प्रशासन तैनात

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button