बम्हनीडीह

राजपत्रिका : नाबालिगों की शादी रुकवाने में मां लक्ष्मीन बाई बनी मिसाल, पुलिस की तत्परता से टला बाल विवाह

बम्हनीडीह  :  ग्राम गुरावांट में प्रस्तावित तीन नाबालिगों की शादी को समय रहते रोक लिया गया यह कार्रवाई एक जागरूक मां लक्ष्मीन बाई की पहल और पुलिस की तत्परता से संभव हो पाई महिला ने स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बाल विवाह की सूचना दी, जिसके बाद त्वरित जांच और समझाइश के माध्यम से विवाह रोक दिया गया ।

मां लक्ष्मीन बाई ने दिखाई हिम्मत, खुद पहुंचीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय

बालिका की मां लक्ष्मीन बाई ने साहसिक कदम उठाते हुए अपनी ही बेटी के बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि लड़की के चाचा द्वारा एक नाबालिग लड़के से विवाह कराया जा रहा है। मां की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण बन गई ।

गुरावांट गांव में होनी थी शादी, तीन में से कोई भी नहीं था विवाह योग्य

मामला गुरावांट गांव का है, जहां चार शादी प्रस्तावित थीं। पुलिस जांच में पाया गया कि उनमें से तीन लड़के-लड़कियां विवाह योग्य उम्र के नहीं हैं। इनमें से लड़की बालिक पाई गई जबकि लड़का नाबालिग था। शादी रुकवाने के लिए परिवार को कानून की जानकारी देकर समझाइश दी गई ।

बम्हनीडीह थाना पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बम्हनीडीह थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को निर्देशित किया कि वे तुरंत मौके पर जाकर स्थिति की जांच करें। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ग्राम सोठी पहुंचे और दस्तावेजों की जांच कर वास्तविक स्थिति सामने लाई। तत्परता से की गई कार्रवाई के चलते बाल विवाह को रोका गया ।

समझाइश देकर रुकवाया गया विवाह, परिजनों को बताया गया कानून

पुलिस ने जब प्रमाण पत्रों की जांच की, तो स्पष्ट हुआ कि लड़का नाबालिग है। इसके बाद परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत समझाया गया कि ऐसा करना कानूनन अपराध है। उन्हें बताया गया कि इससे बच्चों का भविष्य और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं। परिजन मान गए और विवाह को रोक दिया गया ।

जागरूकता और कानून के तालमेल से रोका गया बड़ा अपराध

इस पूरे मामले में मां लक्ष्मीन बाई की जागरूकता और पुलिस की संवेदनशीलता ने मिलकर बाल विवाह जैसे सामाजिक अपराध को समय रहते रोक दिया यह घटना दिखाती है कि यदि समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करें तो किसी भी स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button