रायगढ़

राजपत्रिका : रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में बड़ी सेंधमारी, भगवान श्याम का मुकुट और चांदी की छतरी चोरी

रायगढ़  :  शहर के प्रतिष्ठित श्री श्याम मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर भगवान श्याम के गर्भगृह से कीमती मुकुट, चांदी की छतरी, दान पेटी में रखी नकदी और धार्मिक सामग्री चुरा ली। मंदिर में लगे CCTV कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया है, जिसमें चोर को सिर्फ 10 मिनट में वारदात को अंजाम देते देखा गया। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है ।

मंदिर के पीछे टूटी दीवार से आया चोर, 10 मिनट में कर दी बड़ी चोरी

CCTV फुटेज के अनुसार, चोर रात 1:25 बजे मंदिर में दाखिल हुआ और 1:35 बजे बाहर निकल गया। मंदिर के पीछे नाले के निर्माण के चलते तोड़ी गई दीवार को चोरों ने प्रवेश और निकास का रास्ता बनाया यही लापरवाही इस बड़ी चोरी का कारण बनी, जिससे मंदिर के गर्भगृह तक उनकी पहुंच आसान हो गई ।

पुलिस ने मौके पर की जांच, डॉग स्क्वायड और फुटेज के सहारे तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर परिसर की बारीकी से जांच की और CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश के लिए शहरभर में निगरानी बढ़ा दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है ।

कोतवाली से 700 मीटर दूर मंदिर में चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

श्याम मंदिर शहर के सबसे व्यस्त इलाके में स्थित है, जो नगर निगम, जिला अस्पताल और संजय मार्केट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से घिरा है। इसके बावजूद रात के समय ऐसी बड़ी चोरी ने पुलिस की गश्त और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर कोतवाली थाने से मात्र 700 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।

धार्मिक आस्था को ठेस, शहरवासियों में आक्रोश, सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना ने शहरवासियों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। लोगों में पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब CCTV वाले मंदिर में इतनी बड़ी चोरी हो सकती है, तो फिर बिना कैमरे वाले मोहल्लों और गली-कॉलोनियों की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी? नागरिक अब पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और बेहतर सुरक्षा इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button