रायपुर

राजपत्रिका : न्यू सर्किट हाउस रायपुर में हुआ पुस्तक विमोचन सह सम्मान कार्यकम

रायपुर  :  राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका के शारदा ,धर्मानंद गोजे, प्रीति शांडिल्य के संपादकीय और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के पैंतीस शिक्षकों द्वारा आपदा प्रबंधन एवं बचाव पर आधारित लिखित पुस्तक वेव्स ऑफ होप नेविगेटिंग डिजास्टर्स विद कॉन्फिडेंस का विमोचन न्यू सर्किट हाउस रायपुर में माननीय आपदा एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा किया गया।

आपको बता दे कि राज्य के लगभग सभी जिलों से शिक्षकों का चयन कर इस पुस्तक को तैयार किया गया है जिनमें अचानक से होने वाले प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के प्रबंधन एवं बचाव पर विस्तृत लेखन किया गया है। यह पुस्तक लोगों में आपदाओं को समझने एवं बचाव साथ ही उसके प्रबंधन पर केंद्रित है । इस पुस्तक की खास बात यह भी है कि इसे क्यू आर कोड से स्कैन भी किया जा सकता है। जिसमें कोई भी आपदाओं को समझकर उसके बचाव एवं प्रबंधन को आसानी से समझ सकता है साथ ही साथ दृष्टि बाधित भी इस पुस्तक का उपयोग ऑडियो फॉर्म के रूप में कर सकेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री जी विष्णुदेव साय ने भी सभी लेखकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है। शिक्षकों के उक्त कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री के हाथों  सभी शिक्षकों को मोमेंटो और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

जांजगीर जिले से शिक्षक गुलजार बरेठ भी इस कार्यकम का हिस्सा रहे उन्होंने ग्रीष्म लहर और शीत लहर से बचाव पर लेख लिखा जिसे उक्त पुस्तक में स्थान मिला साथ ही उन्हें भी राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका के शारदा राव की उपस्थिति में माननीय मंत्री जी टंक राम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। समाज को आपदा के प्रति जागरूक करने के लिए लिखित पुस्तक के लिए मंत्री जी द्वारा शिक्षकों का सराहना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button