भारत

राजपत्रिका : भारत में कोरोना केस 4500 के पार…

देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. देश में कोरोना के मामले 4302 से बढ़कर 4866 हो गए हैं. इस दौरान सात लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 105 मामले बढ़े हैं. इसके बाद यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है और दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में पांच महीने का एक बच्चा और 87 साल का बुजुर्ग भी है. वहीं, कर्नाटक में कोरोना से दो और महाराष्ट्र में तीन मरीजों की मौत हुई है.

बाकी राज्यों की बात करे तो एक्टिव केसों की संख्या गुजरात में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है. कर्नाटक में 436, केरल में 1487, महाराष्ट्र में 526 और पश्चिम बंगाल में 538 पहुंच गई है. मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल में 1,487 एक्टिव मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 562 और महाराष्ट्र में 526, एक्टिव मामले सामने आए हैं. इस बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा कि ‘अगली कोविड महामारी’ अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि उसने सैंपल इकट्ठा करने, केंद्रों और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के लिए केंद्र की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. जस्टिस गिरीश कठपालिया ने कहा कि यह आश्वस्त करने वाला है कि जरूरी कदम और प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे, लेकिन संबंधित अधिकारियों को उन्हें रिकॉर्ड में रखना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button