रायपुर

राजपत्रिका : राम मंदिर के मुख्य पुजारी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया, बताया अध्यात्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति…

रायपुर : अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के निधन की खबर से देशभर के रामभक्त दुखी हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आचार्य के निधन पर शोक जताते हुए अध्यात्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए अपने पोस्ट में लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर, पावन अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा में व्यतीत किया. प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके अनुयायियों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 12 फरवरी को निधन हो गया. लखनऊ स्थित एसजीपीजीपाई में उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्हें 3 फरवरी से ही भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर देशभर के रामभक्तों शोक की लहर है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button