सक्ती

राजपत्रिका : सक्ती जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का आयोजन, ग्राम सपोस में हाट बाजार की सफाई और पौधरोपण कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

सक्ती : कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत सपोस में इस अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई, जनजागरूकता और पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए गए। “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर आधारित यह आयोजन ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर एक प्रेरक पहल बना।

हाट बाजार स्थल पर सफाई और लोगों को किया गया जागरूक

अभियान के तहत ग्राम सपोस के हाट बाजार स्थल की सफाई की गई। उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया और उनसे अपने घर, गली-मोहल्ले और आस-पास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने की अपील की गई। यह प्रयास न सिर्फ स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने का था, बल्कि लोगों में जिम्मेदारी का भाव भी जगाने का माध्यम बना।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण

अभियान के दौरान ग्राम सपोस के प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस भावनात्मक और पर्यावरणीय पहल ने न केवल हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया, बल्कि लोगों के मन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति आत्मीयता भी विकसित की।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती वासु जैन, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कमल किशोर पटेल, जनपद पंचायत डभरा की अध्यक्ष अरूणा सिदार, उपाध्यक्ष अंजू संजू पटेल, सरपंच महंगूराम और जनपद पंचायत डभरा के सीईओ सी. के. आदिले सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने अभियान को और प्रभावशाली बनाया।

महिला स्व सहायता समूहों ने निभाई अहम भूमिका

एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत कार्यरत महिला स्व सहायता समूह की सदस्याओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साफ-सफाई, पौधरोपण और जनजागरूकता कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी ने साबित किया कि ग्राम स्तर पर महिलाएं सामाजिक बदलाव की अग्रदूत हैं।

स्वच्छता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा और जनजागरूकता का संयुक्त प्रयास

इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली है। ग्रामवासियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम न सिर्फ सफाई तक सीमित रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त संदेश देने में सफल रहा। प्रशासन ने इसे नियमित अभियान के रूप में जारी रखने का संकेत दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button