राजपत्रिका : थाना नवागढ़ पुलिस ने ग्राम गोधना में दबिश देकर 6 जुआरियों को पकड़ा, नगदी और ताश की गड्डी बरामद

जांजगीर चांपा : जिले के थाना नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम गोधना में दबिश देते हुए 6 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 5200 रुपये नगद, 52 पत्ती ताश और 2 मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की है । जिले में जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन पर थाना-चौकियों में लगातार दबिश देकर आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है । निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी नवागढ़ ने टीम के साथ मिलकर ग्राम गोधना में छापा मारा। मौके पर छह लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्तार कर नगदी, ताश और मोबाइल जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी :
01 ) प्रदीप साहू (46)
02 ) अरुण कुमार चौहान (30)
03 ) भरत लाल साहू (38)
04 ) गणेश राम कुर्रे (43)
05 ) जितेंद्र साहू (49)
06 ) छोटेलाल काटले (43) शामिल हैं ।
सभी आरोपी ग्राम गोधना, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव के साथ प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर, आरक्षक चंद्रमणि कश्यप, देवराज लसार, श्याम कुमार शांते और थाना नवागढ़ का पूरा स्टाफ शामिल रहा। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।