राजपत्रिका : स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने कलेक्टर ने शुरू किया निरीक्षण अभियान, हर सप्ताह तय संख्या में होंगे स्कूल और आंगनबाड़ी निरीक्षण

जांजगीर-चांपा : जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में “उत्कृष्ट जांजगीर अभियान-2” के तहत बड़े स्तर पर निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ाई और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए सभी प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल व आंगनबाड़ी निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। हर सप्ताह संबंधित अधिकारी तयशुदा संख्या में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का दौरा करेंगे और निरीक्षण रिपोर्ट समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करनी होगी।
प्रशासनिक अधिकारियों को 3 स्कूल और 2 आंगनबाड़ी निरीक्षण के निर्देश
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम 3 शासकीय स्कूल और 2 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान स्कूलों की मूलभूत व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 10 स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य
जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला व विकासखंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह 10 शासकीय स्कूलों का निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया है। निरीक्षण के दौरान शिक्षण गुणवत्ता, कक्षा प्रबंधन, पाठ्यक्रम की प्रगति और बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं का समाधान भी तत्काल किया जाएगा।
संकुल प्रभारी और शैक्षिक समन्वयकों को अपने क्षेत्र के सभी स्कूल देखने होंगे
संकुल प्रभारी प्राचार्य और संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का हर सप्ताह निरीक्षण करें। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर शिक्षा सुधार की निगरानी करना है ताकि कोई भी स्कूल निरीक्षण से छूट न जाए और लगातार सुधार होता रहे।
निरीक्षण रिपोर्ट समय पर देना अनिवार्य, कई बिंदुओं का होगा अवलोकन
कलेक्टर ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट सप्ताहिक समय-सीमा बैठक में प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, पाठ्यक्रम अनुपालन, पीटीएम का आयोजन, दैनिक शैक्षणिक गतिविधियां, विनोबा एप्प में डाटा एंट्री और अन्य आवश्यक बिंदुओं की जांच की जाएगी। इन रिपोर्टों के आधार पर आगे की कार्यवाही तय होगी।