कांकेर

राजपत्रिका : टायर फटने से क्रूजर वाहन नदी में गिरा, लोगों की सतर्कता से बची जान

कांकेर : भानुप्रतापपुर के पास अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक क्रूजर वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. हादसे के दौरान वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. संयोग से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि दुर्घटना के वक्त वाहन में कोई अन्य सवारी नहीं थी. नदी के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत तैरकर वाहन तक पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला.

घटना की सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, अभी तक नदी में डूबे वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

राजपत्रिका : टायर फटने से क्रूजर वाहन नदी में गिरा, लोगों की सतर्कता से बची जान KSHITITECH


गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर का वार्षिक मेला चल रहा है, जिसमें इस तरह के वाहन यात्रियों को ढोने में लगे हुए हैं. यदि इस वाहन में सवारियां होतीं, तो यह हादसा बेहद गंभीर रूप ले सकता था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button