सक्ती

राजपत्रिका : सक्ती जिले में दिल दहला देने वाली हत्या, डभरा पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सक्ती : जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरेल गांव में पानी बंटवारे और पुरानी रंजिश को लेकर हुई सनसनीखेज हत्या में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मृतक सर्वेदास महंत (45) को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घसीटते हुए बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

पानी बंटवारे से शुरू हुआ खूनी विवाद

मृतक सर्वेदास महंत अपने घर के पास स्थित सरकारी बोर का स्टार्टर बदलवाकर पंप चालू कर रहे थे। वर्ष 2023 में पंच रहते हुए उन्होंने इस बोर का निर्माण करवाया था। गांव में ही रहने वाले उनके दूर के रिश्तेदारों से पानी बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में शनिवार रात यह घटना हुई।

हथियारों से लैस होकर घर में घुसे आरोपी

पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत और सुनील दास महंत हथियारों के साथ मृतक के घर पहुंचे। आरोपियों ने दरवाजा-खिड़की तोड़कर सर्वेदास, उनकी पत्नी कांति बाई और बेटे विमल दास महंत पर हमला कर दिया। बेटे ने विरोध किया तो उसके सिर पर भी वार किया गया।

निर्वस्त्र कर 1000 मीटर घसीटा, पीट-पीटकर हत्या

हमले के बाद आरोपियों ने सर्वेदास को निर्वस्त्र कर घर से करीब 1000 मीटर घसीटा। पूरे गांव में घसीटते हुए लाठी, मुक्कों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में दहशत फैल गई।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सभी आरोपी सलाखों के पीछे

डभरा पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button