राजपत्रिका : ग्राम सरवानी के समान्य महिला सीट से सुनीता धीवर ने की दावेदारी

जांजगीर चांपा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की स्थानीय स्वशासन में सरकार बनाने पूरी जोर शोर से तैयारी देखी जा रही है प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मत डालने हर संभव प्रयास किया जा रहा इसी कड़ी में जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम सरवानी के समान्य महिला सीट से सुनीता जितेंद्र धीवर ने गांव समाज एवं हर वर्ग के लिए सेवा अवसर के लिए इच्छा जाहिर करते हुए सरपंच पद की दावेदारी कर रही है ।
ग्राम विकास के लिए आगामी कार्यकाल तक के लिए अपने संकल्प एवं घोषणा पत्र भी किया जारी
अपनी सेवा लगन सरल स्वभाव एवं व्यक्तित्व के धनी एवं विनम्र सुनीता धीवर ने गांव के भविष्य एवं पांच वर्ष के कार्य एवं स्थानीय स्वशासन को जमीनी स्तर स्थापित करने हेतु ग्राम विकास के लिए कुछ प्रमुख घोषणाओं की सूची भी ग्रामवासियों के सामने प्रस्तुत की है जिसमें स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मूलभूत सुविधाएं के लिए विशेष प्रयास ,बुजुर्गों के सम्मान , खेलों के विकास, गांव के स्कूल से मेधावी छात्रों का सम्मान एवं सहयोग ,सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के बौध्दिक विकास के ग्राम स्तर पर प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करना एवं सफल विद्यार्थियों को विशेष सहायता प्रदान करना, महापुरुषों के जयंती कार्यक्रम हेतु कैलेंडर तैयार कर कार्यक्रम की आर्थिक बजट की व्यवस्था, स्वच्छता कार्यक्रम, तालाबों का सफाई एवं सौंदर्यीकरण, गांव की बस्तियों को कीचड़ मुक्त बनाना, वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना तैयार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना , मवेशियों के चारागाह का 12 माह व्यवस्था, स्थानीय कलाकारों संगीतकारों को मंच प्रदान करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन करना , माताओं बहनो बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा , पंचायत में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए शासन के नियमानुसार बीमा सुविधा उपलब्ध कराना गांव के भीतर प्रमुख स्थानो का सौन्दर्यीकरण, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में विशेष आर्थिक सहयोग, महिला विकास हेतु महिला समूहों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक गतिविधियों से जोड़ना, आदर्श ग्राम के विशेष पहल ग्राम विकास में युवाओं की एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना, स्वास्थ हेतु आपातकालीन स्थिति मे पंचायत के लिए एक एम्बुलेंस व्यवस्था इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करना जैसे सभी क्षेत्रीय मुद्दों एवं वर्गों के आर्थिक संबल और विकास को ध्यान मे रखते हुए महिला प्रत्याशी सुनीता जितेंद्र धीवर ने ग्रामवासियों से सहयोग समर्थन और आशीर्वाद प्रदान कर सेवा देने का अवसर हेतु ग्रामवासियों से अपील की है जिसमें पंचायत के के हर एक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके एवं भावी पीढ़ी के लिए सही मार्गदर्शन के साथ ग्राम पंचायत के भविष्य के लिए सही दिशा मे कार्य किया जा सके ।
