राजपत्रिका : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तालाब के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूटीडी तालाब के पास एक लाश मिली है. जिससे यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई है. तालाब में तैरती यह लाश किसकी है? पुलिस इस बात की जांच कर रही है, लेकिन संदेह इस बात को लेकर ज्यादा है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद बालक छात्रावास से 21 अक्टूबर से एक फिजिक्स डिपार्टमेंट का छात्र गायब है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने कोनी थाना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है, क्या यह लाश इस छात्र की है? इसकी खोजबीन जारी है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तालाब के पास मिला शव
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएससी के थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे असलम अंसारी 21 अक्टूबर से लापता है. दरअसल जिस युवक की यहां लाश मिली है, और छात्र असलम दोनों का शर्ट एक जैसा दिख रहा है. इसलिए इस बात की आशंका बढ़ गई है, कि युवक जिसकी लाश मिली है वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इस छात्र असलम की है, लेकिन फिलहाल असलम के परिजन बिहार के रहने वाले हैं और वह बिलासपुर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए बिलासपुर की पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रही है.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सुरक्षा भी संदेह के दायरे में है. यहां लगभग 200 गार्ड लगाए गए हैं, इस बात को लेकर कि यहां गर्ल्स बॉयज हॉस्टल के अलावा आने जाने वाले लोगों पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधन नजर रख सके, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि जिस तरीके से लगातार एक के बाद एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटनाएं हो रही है. वह यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जिस तालाब में युवक का शव मिला है उसे सिम्स की मर्चुरी में रखवा दिया गया है. कोनी थाना की पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल मृतक के परिजन सामने नहीं आ पा रही इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. बिहार से आ रहे असलम अंसारी के परिजन का बिलासपुर पुलिस इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही यह संदेश दूर हो पाएगा की लाश किसकी है लेकिन जिस तरह से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में व्यवस्था हावी होती दिख रही है. वह कहीं ना कहीं यहां कुलपति और प्रबंधन के प्रशासनिक कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ी करती नजर आ रही है.



