सक्ती

राजपत्रिका : सावन में मानसून का जश्न मनाने जिला प्रशासन सक्ती ने शुरू की अनोखी रील प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा नगद इनाम

सक्ती  :  जिले में सावन की रिमझिम फुहारों के बीच “सेलिब्रेट द मानसून मैजिक ऑफ सक्ती” थीम पर रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस अनोखी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी ना केवल सक्ती के प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों को कैमरे में कैद कर सकेंगे, बल्कि नगद इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा। प्रतियोगिता 15 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक चलेगी, और परिणाम स्वतंत्रता दिवस के दिन घोषित होंगे ।

राजपत्रिका : सावन में मानसून का जश्न मनाने जिला प्रशासन सक्ती ने शुरू की अनोखी रील प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा नगद इनाम KSHITITECH

तीन पुरस्कार और हजारों का इनाम

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000 रुपए, द्वितीय को 5,000 और तृतीय को 2,500 रुपए नगद इनाम मिलेगा। इसके अलावा 1000 से अधिक लाइक पाने वाली रील्स के लिए भी खास इनाम की व्यवस्था की गई है। हर अतिरिक्त लाइक पर एक रुपए का इनाम दिया जाएगा। यानी अगर किसी रील को 1500 लाइक मिलते हैं तो 500 रुपए अलग से दिए जाएंगे ।

रील बनाने के लिए सुझाए गए आकर्षक स्थल

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन ने तीन स्थानों को सुझाया है — तुर्रीधाम, दमाऊधारा और चंद्रपुर का चंद्रहासिनी मंदिर। तुर्रीधाम में मानसून की ठंडी हवा के साथ भक्ति का अनुभव, दमाऊधारा में झरनों की सुंदरता और चंद्रहासिनी मंदिर की सावन में आध्यात्मिक भव्यता को रील्स में उतारने का मौका प्रतिभागियों को मिलेगा ।

रील पोस्ट करने के नियम और प्रक्रिया

प्रतिभागी अपनी बनाई रील को इंस्टाग्राम पर 90 सेकंड के भीतर अपलोड कर सकते हैं। उन्हें पोस्ट में हैशटैग #SaavanInSakti का उपयोग करना होगा और @saktidist व @ceozpsakti को टैग करना अनिवार्य होगा। रील्स 15 जुलाई से 15 अगस्त 2025 के बीच ही पोस्ट होनी चाहिए । एक प्रतिभागी कई रील्स अपलोड कर सकता है, लेकिन उसे केवल एक ही पुरस्कार मिलेगा ।

विजेता चयन का आधार होगा लाइक की संख्या

प्रतियोगिता के विजेता का चयन इंस्टाग्राम पर रील को मिलने वाले सबसे अधिक लाइक के आधार पर किया जाएगा । अंतिम गिनती 14 अगस्त की रात 11:59 बजे तक की जाएगी । जिला पंचायत कार्यालय सक्ती ने जानकारी दी कि इच्छुक लोग नियम और शर्तों के लिए कार्यालय से सीधे संपर्क कर सकते हैं ।

मुख्य आकर्षण होंगे सोशल मीडिया और लोक-संस्कृति का मेल

सावन की रील प्रतियोगिता एक तरफ जहां युवाओं को सोशल मीडिया पर रचनात्मकता दिखाने का मौका दे रही है, वहीं दूसरी ओर जिले की संस्कृति, पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ावा दे रही है। प्रशासन का यह प्रयास मानसून पर्यटन और डिजिटल भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया प्रयोग माना जा रहा है ।

राजपत्रिका : सावन में मानसून का जश्न मनाने जिला प्रशासन सक्ती ने शुरू की अनोखी रील प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा नगद इनाम KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button