जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन का बड़ा प्रहार: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा वाहन जब्त

जांजगीर चांपा   :  कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय पाण्डेय द्वारा 17 जून को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ली गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक के 24 घंटे के भीतर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद रातों-रात प्रशासन की टीम हरकत में आई और जिलेभर में रेत माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया । अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर स्पष्ट संकेत दिया है कि नियमों से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा। प्रशासनिक सख्ती से रेत कारोबारियों में खलबली है और आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाने के संकेत हैं ।

राजपत्रिका : अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन का बड़ा प्रहार: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा वाहन जब्त KSHITITECH
जप्त वाहने

एक ही रात में 50 से ज्यादा रेत वाहनों पर बड़ी कार्रवाई

प्रशासन की इस अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में एक ही रात में 50 से ज्यादा वाहनों को पकड़ा गया इनमें चांपा में 1 हाईवा, बिर्रा में 16 ट्रैक्टर, बलौदा क्षेत्र में 8 ट्रैक्टर और 1 टिप्पर सहित दर्जनों ट्रैक्टर, हाइवा व जेसीबी शामिल रहे अवैध रेत परिवहन और नदियों से रेत के उत्खनन पर रोक लगाते हुए इन पर कार्यवाही की गई ।


संयुक्त टीम, पुलिस बल के साथ रातभर चला अभियान

खनिज विभाग, तहसीलदारों, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने रातभर रेत उत्खनन स्थलों और परिवहन मार्गों पर छापेमारी की । कार्रवाई में खनिज निरीक्षक और राजस्व अमले के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा, टीम ने कई स्थानों पर वाहनों को पकड़ने के साथ-साथ मौके पर जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही की ।

राजपत्रिका : अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन का बड़ा प्रहार: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा वाहन जब्त KSHITITECH
देर रात निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक

सख्त निर्देश के बाद रेत माफिया में मचा हड़कंप

कलेक्टर महोबे द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही हो और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए इसके बाद जिस स्तर की कार्यवाही की गई, उससे जिलेभर के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है टास्क फोर्स द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ने प्रशासन की गंभीरता और तैयारियों को स्पष्ट कर दिया ।


आगे भी जारी रहेगा अभियान, अब तक 227 प्रकरण दर्ज

खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 227 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और लगभग 63.88 लाख रुपए की वसूली की गई है साथ ही 27 प्रकरणों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है अफसरों का कहना है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा, जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम कसने तक सख्त कार्यवाही जारी रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button