राजपत्रिका : एक पेड़ मां के नाम सराहनीय पहल : ग्राम पंचायत सरपंच ममता ने किया वृक्षारोपण

बम्हनीडीह : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत खपरीडीह श्रीमती ममता जायसवाल ने अपने नेतृत्व में पूरे गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना था, बल्कि ग्रामीणों को प्रकृति के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाना भी था ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे पंचायत भवन प्रांगण से हुई, जहां सरपंच सहित गांव के अन्य जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में नीम, पीपल, आम, गुलमोहर, अर्जुन और करंज जैसे छायादार व औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गई । सरपंच द्वारा ग्रामीणों को फलदार पौधे भेंट किए गए ताकि वे स्वयं उसे लगाएं और उसका संरक्षण करें ।
सरपंच ममता जायसवाल ने कहा कि, “पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । यह केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया होनी चाहिए । हमारी ग्राम पंचायत इस दिशा में सतत प्रयासरत है और आज का यह आयोजन उसी का एक हिस्सा है ।”
पंच सहित ग्राम वासियों की सहभागिता
इस आयोजन में पंच आरती राठौर, नीता कंवर, करन बाई कंवर, जितेंद्र कंवर, रोजगार सहायक गजानंद वस्त्रकार सहित ग्राम वासियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया । गांव के बुजुर्गों ने कहा कि पहले गांव में कई पुराने पेड़ थे, लेकिन धीरे-धीरे कटाई के चलते गांव की हरियाली कम होती गई । अब इस प्रकार के प्रयास फिर से गांव को हरा-भरा बनाने में सहायक होंगे ।
ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद यादव ने बताया कि पूरे गांव में कुल 10 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, तालाब किनारे और खाली शासकीय भूमि पर रोपे गए हैं । इन पौधों की देखरेख के लिए स्वयंसेवकों की एक टीम गठित की गई है जो प्रति सप्ताह पौधों की निगरानी करेगी।
पर्यावरण संरक्षण की व्यापक सोच
ममता जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है। पंचायत की योजना है कि प्रत्येक नवविवाहित दंपति, नवजात शिशु के जन्म पर और मृत्यु के समय स्मृति में भी पौधे लगाए जाएं । इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि वृक्षारोपण गांव के सामाजिक जीवन का भी हिस्सा बनेगा।
आगे की योजना
सरपंच ने बताया कि पंचायत द्वारा एक ‘हरित ग्राम योजना’ तैयार की जा रही है जिसके तहत अगले एक वर्ष में गांव में कम से कम प्रति वर्ष 1000 पौधे लगाए जाएंगे । इस योजना के तहत जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान, सौर ऊर्जा का उपयोग, जैविक खेती को प्रोत्साहन और स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है जब हम लगाये गए पौधों की नियमित देखभाल करें। इसके लिए हर मोहल्ले में ‘हरियाली मित्र’ बनाए जाएंगे जो नियमित रूप से पौधों की स्थिति की जानकारी पंचायत को देंगे।
इस पूरे आयोजन को ग्राम पंचायत के कर्मचारियों, स्थानीय स्कूल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूहों और ग्राम वासियों के सहयोग से सफल बनाया गया । सरपंच ममता जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक रूप में किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सीताराम जायसवाल, अगासा बाई कंवर, सावित्री साहू, दिनेश राठौर, अनिल साहिस, भागवत कंवर सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।