बम्हनीडीह

राजपत्रिका : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पंचायत बम्हनीडीह में निकला तिरंगा यात्रा : नागरिकों ने भारत माता की जय के नारों के साथ गांव का भ्रमण किया

बम्हनीडीह : नगर पंचायत बम्हनीडीह के नागरिकों के अगुवाई में आज प्रातः 07:30 बजे नगर पंचायत बम्हनीडीह के प्रांगण से तिरंगा यात्रा शुरू की गई। जो नगर पंचायत बम्हनीडीह से निकल कर बस स्टैंड से आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रगान गाकर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया । तिरंगा यात्रा में देश भक्तों द्वारा भारत माता की जाए का नारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया ।

जिसमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सक्ती सोनू जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी तो हमारे देशवासी संगठित रहते है । हमारे देश के सभी नागरिक भारतीय सेना के साथ है ।

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बम्हनीडीह आशीष तिवारी ने बताया कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, पुलिस के जवान, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, जनप्रतिनिधि महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है ।

राजपत्रिका : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर पंचायत बम्हनीडीह में निकला तिरंगा यात्रा : नागरिकों ने भारत माता की जय के नारों के साथ गांव का भ्रमण किया KSHITITECH

आनंद अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, हमारी सेना के नेतृत्व में देश पुरी तरह सुरक्षित है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए आज निकली गई ।

आत्मानंद स्कूल प्राचार्य बजरंग श्रीवास ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया । हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना कुशल रणनीति के कारण देश का सम्मान गौरवान्वित हुआ है ।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बम्हनीडीह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पटेल , कृषक सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह के अध्यक्ष पवन जायसवाल, गोकुल जायसवाल, दुष्यंत सिंह राज, रमेश डड़सेना,अमित सराफ, राजेंद्र जायसवाल, मुकेश तेम्बुलकर, अधिकवक्ता संचरण जायसवाल, तुलसी जायसवाल सहित नगर पंचायत बम्हनीडीह के नागरिकों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button