कोरबा

राजपत्रिका : प्रचार के दौरान उम्मीदवार की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, दो बार जीत चुके थे चुनाव

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चुनाव प्रचार के दौरान एक उम्मीदवार की मौत हो गई। जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की शनिवार को अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान अचानक उनकी बीपी बढ़ गई। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें जिले के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया हालांकि इलाज के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई। सरपंच उम्मीदवार के निधन के बाद ग्राम पंचायत में शोक की लहर है।

बुधवार सिंह तीसरी बार सरपंची के मैदान पर था। इससे पहले वह चुनाव जीत चुके थे। नामांकन दाखिल करने के बाद वह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। जिस वक्त घटना हुई उस समय सरपंच बुधवार सिंह हरदीबाजार थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। बुधवार सिंह लंबे समय से गांव की राजनीति में सक्रिय हैं।

पत्नी भी रह चुकी हैं सरपंच
बुधवार सिंह दो बार सरपंच रह चुके हैं। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं। उनका सरपंच के रूप में पहला कार्यकाल ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में 2010 से 2015 तक रहा। 2015 से 2020 तक धतूरा ग्राम पंचायत से चुनाव जीते। स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सिंह की इमेज अच्छी थी। वह मिलनसार नेता के रूप के जाने- जाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के लिए वह समर्पित नेता थे।

गांव में शोक की लहर
बुधवार सिंह के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक भाई हैं, जो इस अचानक हुई घटना से बेहद दुखी हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंचायत चुनाव के रिजल्ट तीन चरणों में घोषित किए जाएंगे। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव एक फेज में आयोजित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button