मैनपाट

राजपत्रिका : मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख

मैनपाट : प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। आग नजदीक के जंगल तक पहुंच गई थी। इसके पहले की जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आता उस पर काबू पा लिया गया। इस घटना से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है। मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर पाइंट में सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए झोपड़ीनुमा दुकानें खोली गई थी। इन दुकानों में सैलानियों के लिए खाने पीने के सामानों की बिक्री की जाती थी। कुछ में होटल भी संचालित की जाती थी। होली पर्व की रात लगभग 12 बजे अचानक इनमें आग लग गई। लकड़ी से तैयार झोपड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और एक-एक कर सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर दुकानदारों के साथ स्थानीय लोग और कमलेश्वरपुर थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन खड़े होकर देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग जंगल तक पहुंच गई थी। बाद में इसे नियंत्रित किया गया।

Leave a Reply

Back to top button