राजपत्रिका : पामगढ़ टाइम्स पत्रिका का स्थापना दिवस और सम्मान समारोह कल, समाजसेवा और पत्रकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधियों को किया जाएगा सम्मानित

जांजगीर चांपा : पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका के द्वितीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से सद्भावना भवन, पामगढ़ में किया जाएगा । कार्यक्रम में क्षेत्र की राजनीति, पंचायत और सामाजिक सेवा से जुड़े जनप्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे । आयोजन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत लोगों का सम्मान करना और पत्रिका की सफलता के दो वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाना है ।
विधायक शेषराज हरवंश रहेंगी मुख्य अतिथि
समारोह की मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश होंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की अध्यक्ष सरवलता आनंद प्रकाश मिरी करेंगी । आयोजन में महिला नेतृत्व की विशेष भूमिका रही है, जो समारोह के स्वरूप को और गरिमा प्रदान करेगी ।
संपादक उदय हरवंश ने दी आयोजन की जानकारी
पामगढ़ टाइम्स के संपादक उदय हरवंश द्वारा जारी आमंत्रण पत्र के अनुसार, यह आयोजन क्षेत्रीय पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने, सामाजिक सौहार्द बढ़ाने और जनप्रतिनिधियों को एकजुट करने का प्रयास है। सभी सम्मानित नागरिकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है ।
