राजपत्रिका : अकलतरा थाना प्रभारी के आते ही एक्शन मोड में पुलिस, फरार चार आरोपियों को पकड़ भेजा गया जेल

जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बदलते ही पूरे थाने की कार्यशैली में तेजी देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में और नए थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के नेतृत्व में की गई इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
घटना के दिन मंदिर चौक पर डीजे बजाते वक्त हुई थी झड़प
14 मार्च 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे बम्हनीन गांव के मंदिर चौक में कुछ ग्रामीण डीजे बजाकर नाच रहे थे। उसी समय राजकुमार ओग्रे वहां से गुजर रहे थे, तभी गांव के सोनू उर्फ मोनू कुर्रे ने उनके कपड़े फाड़ दिए। राजकुमार का बेटा विरोध करने आया तो सोनू और उसके साथी भड़क उठे। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 84/2025 दर्ज किया गया था।
घटना के बाद आरोपी हो गए थे फरार, पुलिस कर रही थी लगातार तलाश
घटना के बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इनमें सोनू कुमार उर्फ मोनू कुर्रे (निवासी कोटगढ), सोमू भारती उर्फ समीर, सेम भारती उर्फ सलीम (दोनों निवासी बम्हनीन) और अभिषेक कश्यप उर्फ मिन्टू (निवासी कटनई) शामिल हैं।
नए थाना प्रभारी के आते ही तेज हुई कार्रवाई, आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना अकलतरा में हाल ही में नियुक्त किए गए प्रभारी भास्कर शर्मा ने चारों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। लगातार पातासाजी और दबिश के बाद चारों को पकड़ा गया। पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सक्रियता से लोगों में जागा भरोसा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के साथ प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन, आरक्षक अजीत सिंह राज और रामभरोस कश्यप की भूमिका अहम रही। कार्रवाई से साफ हो गया कि थाना अकलतरा अब अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।