उत्तरप्रदेश
राजपत्रिका : हाईवे पर लड़की ने तोड़ी बियर की बोतल, कहा- जो तेरे संग काटी रातें…

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती हाईवे पर बोतल तोड़ते हुए रील बनाई हुए नजर आ रही है। बैकग्राउंड में कुणाल खेमू की साल 2013 में आई फिल्म ब्लड मनी का मशहूर गाना जो तेरे संग काटी रातें… चल रही है।
पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान
सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर भर-भरके कमेंट आ रहे है। कई लोग युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। वहीं कई यूजर्स युवती को हाईवे के बजाय अपने घर में वीडियो बनाने का सलाह दे रहे हैं। युवती की पहचान जानवी के रूप में हुई है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।