अंबिकापुर

राजपत्रिका : अंबिकापुर में स्कूटी चोरी के आरोपी की जमकर पिटाई

अंबिकापुर : अंबिकापुर के गंगापुर स्थित तुलसी चौक के पास एक युवक स्कूटी चोरी करने के दौरान पकड़ा गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने युवक के हाथ-पैर गमछे से बांधने के बाद अर्धनग्न कर दिया और जमकर पिटाई की¹।

पुलिस ने बताया कि युवक अपने साथी के साथ स्कूटी चोरी करने आया था, लेकिन साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

यह घटना शर्मनाक है और यह दर्शाती है कि लोगों में कानून के प्रति असंतोष है। हालांकि, कानून को अपने हाथ में लेना गलत है और लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Back to top button