राजपत्रिका : रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी वर्दी में घर में घुसे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

रायपुर : मतदान के दिन दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, आर्मी की ड्रेस पहनकर पहुंचे डकैत शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर के डी-14 में डकैत दोपहर लगभग 2.47 बजे कार से पहुंचे थे। उनके साथ एक महिला भी थी। सभी ने चेहरे ढंक रखे थे। कार में नंबर भी नहीं था। इसके बाद पांचों एक-एक कर घर में प्रवेश किए और घर में मौजूद प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहरा वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शहर के पाश इलाके अनुपम नगर में दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई है। डकैत आर्मी का ड्रेस पहनकर घर में घुसे और तीन बुजुर्गों पर पिस्टल अड़ाकर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। इसके बाद 20 मिनट के अंदर वारदात कर निकल गए। इस गैंग में एक महिला और चार पुरुष थे। खम्हारडीह थाना और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है। वहीं शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीनों भाई बहन हैं। किसी की शादी नहीं हुई है। इनके पिता आर्मी में थे। कार से उतरने के दौरान डकैत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
चुनाव का दिन इस वजह से चुना
आरोपित बेहद ही शातिर थे। उन्होंने पुलिस से बचने के लिए चुनाव का दिन जानबूझकर चुना था। आर्मी की ड्रेस पुलिस को चकमा देने के लिए पहनी गई थी। चुनाव होने की वजह से पूरे शहर में पुलिस की गाड़ियां घूम रही थीं, लेकिन चौक-चौराहों पर मतदान के दिन यातायात पुलिस नहीं रहती, इस वजह से डकैत बिना नंबर की गाड़ी लेकर आसानी से शहर में प्रवेश कर गए।