कोरबा

राजपत्रिका : कारोबारी का बेटा लापता, बाइक-चप्पल नदी किनारे मिली

कोरबा : जायसवाल ढाबा संचालक का बेटा जोगेंदर (23) घर से घूमने के नाम से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया। देश शाम होने के बाद परिजन खोजबीन में लगे। युवक का पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे हसदेव नदी के किनारे राहगीरों की नजर युवक की बाइक और चप्पल पर पड़ी। सूचना मोरगा चौकी पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई की गई।

पुलिस ने लापता युवक के बाइक और चप्पल को बरामद कर हसदेव नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की। नगरसेन के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। जहां नगर सेना की गोताखोर की टीम हसदेव नदी में लापता युवक की तलाश कर रही है। घंटों बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है।

बिलासपुर SDRF की टीम को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि लापता युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और काफी परेशान रहा था। उसके एक हाथ का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि किन परिस्थितियों में बाइक और चप्पल मिली है यह उनके भी समझ से परे हैं। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button