बम्हनीडीह

राजपत्रिका : सीजीएमएससी की 45 लाख रुपए लागत से बन रही बिल्डिंग का काम मजदूरों के भरोसे

मौके से इंजीनियर रहते है नदारत, ठेकेदार के भरोसे चल रहा पुरा काम

बम्हनीडीह  :  ब्लॉक कॉलोनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे 45 लाख की लागत से बन रही दो मंजिला बिल्डिंग को लेकर अब एक और गंभीर सवाल खड़ा हो गया है । पहले तो ठेकेदार ने सालों तक चोरी की बिजली से भवन खड़ा कर विभाग को लाखों का नुकसान पहुँचाया, और अब निर्माण गुणवत्ता पर भी बड़े सवाल उठने लगे हैं । स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण पूरी तरह मजदूरों के भरोसे चल रहा है । साइड पर न तो कोई इंजीनियर नजर आता है और न ही तकनीकी देखरेख होती है । ठेकेदार की तरफ से केवल मजदूरों को भेज दिया जाता है, जो जैसे-तैसे काम निपटाते रहते हैं । इस वजह से भवन की मजबूती और गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

इंजीनियर व्यस्त, निर्माण की सुध लेने वाला कोई नहीं

सूत्रों का कहना है कि जिस इंजीनियर को इस भवन की निगरानी करनी चाहिए, वह अपने निजी कामों में व्यस्त रहते हैं । कामकाज की साप्ताहिक या मासिक समीक्षा तक मौके पर नहीं की जाती । इंजीनियरों की इस लापरवाही का नतीजा यह है कि ठेकेदार और उसके कर्मचारी अपनी मनमानी करने में पूरी तरह आज़ाद हैं । वहां के रहवासियों में बताया कि जब छत की ढलाई हो रही थी तब भी इंजीनियर साइट से नदारत थे और मजदूरों के हवाले लाखों के बिल्डिंग की छत ढलाई कर दी गई ।

निर्माण सामग्री पर उठ रहे सवाल

मकान निर्माण में इस्तेमाल हो रही ईंट, सीमेंट और लोहे की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं । नागरिकों ने दावा किया है कि घटिया सामग्री के उपयोग से भवन टिकाऊ नहीं रहेगा और आने वाले समय में लाखों रुपए का नुकसान होगा । बिना तकनीकी निगरानी के चलते काम आधा-अधूरा और जल्दबाजी में किया जा रहा है । शुरुआत से ही यह प्रोजेक्ट विवादों में रहा है । पहले ठेकेदार ने सालों तक बिना मीटर लगाए चोरी की बिजली से बिल्डिंग खड़ी की, अब इंजीनियर की गैरमौजूदगी और घटिया निर्माण ने मामले को और गंभीर बना दिया है । नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग सख्त कदम नहीं उठाता, तो सरकारी खजाने से खर्च हो रहे लाखों रुपए पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।

मौके पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया

आप को बता दें की किसी भी शासकीय कार्य की शुरुवात से ही निर्माण कार्य को लेकर एक सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है पर यहां तो अब पुरा काम होने को आ गया पर अभी तक यहां निर्माण कार्य के संबंध मे किसी तरह का कोई सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है जिससे इंजीनियर एस डी ओ की इस कार्य के प्रति लापरवाही साफ दिखाई दे रही है या यह कहना भी लगत नहीं होगा कोई इस कार्य जानकारी छुपाने और अनियमितता बरतने को लेकर जान बुझ कर इस कार्य की जानकारी छुपाने के उद्देश्य से यहां कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।

वर्जन

” पिछले वीक गया था पीछे से जाकर काम का निरीक्षण करता हूं और भी काम चल रहा है फ्लोरींग में मिट्टी डालने की जानकारी नहीं है उसकी जांच कर लेंगे मिस्त्री से फोन पर रोज बात कर काम की जानकारी लेते रहा हूं “

अमन राजपूत
इंजीनियर सी जी एम एस सी विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button