कोरबा

राजपत्रिका : लायंस क्लब आफ कोरबा ने लगाया मधुमेह शिविर

कोरबा : लायंस क्लब आफ कोरबा द्वारा लायंस चौक में शिविर लगाकर डायबिटिज व रक्तचाप की नि:शुल्क जाँच रेनुका डायग्नोसिस सेंटर के टेक्नीशियन के सहयोग से की। इसमें लगभग 200 व्यक्तियों और लायन सदस्यों की नि:शुल्क जांच की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े ने की। तत्पश्चात फूड फॉर हंगर के तहत खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें लगभग 1500 लोगों ने खिचड़ी का लाभ प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन रोहित राजवाड़े, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन रविशंकर सिंह, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, लायन संतोष खरे, लायन भगवती अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन दीपक अग्रवाल, लायन भाविन उपाध्याय, लायन रमेश शर्मा सहित अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button