गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़

राजपत्रिका : डीजल टैंकर और स्कूटी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, महिला समेत 3 की मौत, 1 की हालात गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीजल टैंकर और मोपेड के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. भीषण दुर्घटना में दो युवक और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक,  पेंड्रा से बसंतपुर रोड के बीच सरखोर गांव के पास शाम करीब 7 :30 बजे डीजल टैंकर और मोपेड (टीवीएस एक्सेल) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. स्कूटी में दो युवक और दो महिला सवार होकर थे. दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला ने दम तोड़ दिया.

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पेंड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि  घटना की जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button