बम्हनीडीह
राजपत्रिका : शोक समाचार 💐

बम्हनीडीह : गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि वार्ड क्रमांक 17, बिर्रा रोड, बम्हनीडीह निवासी किशोर अनुपम पटेल (उम्र 13 वर्ष) का आज दिनांक 07 जून 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। वे विगत कुछ समय से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली ।
अनुपम, अपने स्नेहिल स्वभाव और मासूम मुस्कान के लिए जाने जाते थे। वे बम्हनीडीह स्थित प्रसिद्ध “अनुपम कृषि केंद्र” के संचालक के सुपुत्र थे । उनके असामयिक निधन से परिवार, मित्र और सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है ।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।