महाराष्ट्र

राजपत्रिका : डांस टीचर ने किया ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार…

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक समर कैंप के दौरान एक 45 वर्षीय डांस टीचर के द्वारा ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उल्हासनगर कोर्ट मे हाजिर करने के बाद आरोपी को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अश्लील कृत्य के बारे में माता-पिता को बताया
पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर के कैंप नंबर 4 में गर्मी के छुट्टियों का समर कैंप चल रहा है. इस समर कैंप में कई छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया था. जब पीड़ित बच्ची घर लौटी, तो बच्ची दर्द से कराह रही थी, माता-पिता ने जब उससे पूछा, तो उसने डांस टीचर द्वारा किए गए अश्लील कृत्य के बारे बताई.

टीचर घर से गिरफ्तार
घटना से आक्रोशित माता-पिता ने तुरंत विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद उल्हासनगर के डीसीपी सचिन गोरे और विठ्ठल वाड़ी पुलिस थाने वरिष्ठ अधिकारी अनिल पडवल की मार्गदर्शन में आरोपी टीचर को रात के समय उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन आरोपी उल्हासनगर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Reply

Back to top button