राजपत्रिका : ममता सीताराम जायसवाल ने निकाली अंतिम भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह

बम्हनीडीह : ग्राम पंचायत खपरीडीह को लेकर वार्डवासी सहित सरपंच पद प्रत्याशी ममता सीताराम जायसवाल द्वारा एक विशाल रैली निकालकर मतदाताओं से चुनाव चिह्न चश्मा छाप के समर्थन में मतदान करने की अपील की इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । रैली में ममता सीताराम जायसवाल प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया और मतदाताओं से हाथ जोड़कर समर्थन मांगा । ममता जायसवाल के पति सीताराम जायसवाल को ग्राम पंचायत खपरीडीह की जनता उन्हें अच्छे से जानती और पहचानती है, क्योंकि वह हमेशा ग्रामवासियों के सुख-दुख में उनके परिवार के सदस्य की तरह शामिल रहे हैं इस प्रकार देखने से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि जनता इस बार भारी बहुमत से चश्मा छाप में विजयी बनाएगी।

ममता सीताराम जायसवाल सरपंच प्रत्याशी ने मतदाताओं से की अपील
रैली के दौरान ममता सीताराम जायसवाल ने कहा कि सरकार गांव के विकास हेतु अनेकों संसाधन उपलब्ध कराए जाते है जिसे गांव वालों तक हम उपलब्ध करवाएंगे और सर्वप्रथम गांव के विकास को ही प्राथमिकता दी जाएगी एवं आने वाले समय में ग्राम पंचायत खपरीडीह के समस्त गांव में भी विकास की गंगा बहेगी।
गांव के विकास के कार्यों को सर्वप्रथम दिया जाएगा महत्व
उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसमें साफ-सफाई, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था सहित अन्य कार्य शामिल हैं । कार्यकर्ताओं में जोश, जनता का मिला समर्थन रैली में बड़ी संख्या में चश्मा छाप के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जो ममता सीताराम जायसवाल के समर्थन में नारे लगाते दिखे । कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने रैली का स्वागत किया और सरपंच प्रत्याशी ममता सीताराम जायसवाल प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया । रैली के अंत में ममता जायसवाल ने जनता से अपील की कि आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें, उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का अपार समर्थन उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगा और ग्राम पंचायत खपरीडीह में चश्मा छाप का परचम लहराएगा ।
