राजपत्रिका : जिला पंचायत अध्यक्ष ने खाद की किल्लत और स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई नाराज़गी

जांजगीर चांपा : जिला पंचायत-सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने किसानों को खाद-बीज की कमी, उद्योगों से प्रदूषण और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर नाराज़गी जताई। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ।
खाद और बीज की कमी पर चिंता
बैठक में किसानों को खेती-किसानी के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि समय पर खाद और बीज न मिलने से किसानों की फसल उत्पादन पर असर पड़ता है। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसानों की मांग और जरूरत के हिसाब से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर चिंता जताई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गई। आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए और कहा गया कि कार्यकर्ता और सहायिका की अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई हो ।
उद्योग प्रदूषण और जनसुनवाई में भागीदारी
बैठक में उद्योगों से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि उद्योगों से संबंधित जनसुनवाई बैठकों की सूचना जिला पंचायत सदस्यों को भी दी जाएगी। इससे वे आम नागरिकों के साथ मिलकर प्रदूषण की समस्या और समाधान पर अपनी भागीदारी दर्ज कर सकेंगे ।
निर्माण कार्य, पेयजल और सिंचाई पर जोर
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा की समीक्षा की गई। सदस्यों ने कहा कि सभी कार्य तय समय पर पूरे हों। हैंडपंप मरम्मत और पेयजल योजनाओं के रखरखाव की भी नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए नहरों से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया ।