बिलासपुररतनपुर

राजपत्रिका : नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस, 16 यात्री घायल

बिलासपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस दर्री पारा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राजपत्रिका : नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस, 16 यात्री घायल KSHITITECH


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और सुबह के समय कम दृश्यता को माना जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिम्स रेफर किया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button