राजपत्रिका : फर्जी बैंक खातों के जरिए करोड़ों की साइबर ठगी में संलिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, म्यूल अकाउंट नेटवर्क पर जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर चांपा : जिले की साइबर सेल और शिवरीनारायण थाना पुलिस ने फर्जी बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन साइबर ठगी में शामिल म्यूल अकाउंट नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है इस कड़ी में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनके खातों में देश के कई राज्यों से 31 लाख से अधिक की साइबर ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ था पुलिस पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है ।
समन्वय पोर्टल से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित “भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र” के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर साइबर सेल जांजगीर ने म्यूल अकाउंट धारकों की पहचान की एक्सिस बैंक शिवरीनारायण की शाखा में कुल 16 ऐसे बैंक खाते पाए गए, जिनमें साइबर ठगी की राशि ₹31,49,312 जमा की गई थी इन खातों का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा देशभर से ठगी की रकम एकत्र करने में किया जा रहा था ।
कमीशन के लालच में दिए गए थे बैंक खाते, राज्यों से जुड़ी थी ठगी की कड़ियां
गिरफ्तार आरोपियों में सूर्यकांत यादव (शिवरीनारायण), सरोज साहू (बिर्रा) और रवि कुमार मनहर (पोड़ीनवागढ़) शामिल है ये आरोपी अपने और परिचितों के बैंक खाते कमीशन के लालच में साइबर अपराधियों को उपलब्ध करा रहे थे एक आरोपी लखन लाल सुल्तान ने एजेंट की भूमिका निभाते हुए 10-15 खातों को इकट्ठा कर रायगढ़ जेल में बंद गांधी शान्डे तक पहुंचाया था प्रत्येक खाता देने पर 12 से 15 हजार रुपए तक कमीशन मिलता था ।
देशभर से जुड़े हैं साइबर ठगी के तार, अन्य आरोपी फरार
जांच में पाया गया कि इन खातों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों से साइबर ठगी की राशि ट्रांसफर की गई थी मामले में कई और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 259/2025 अंतर्गत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111(बी), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
जांच टीम में साइबर सेल और थाना स्टाफ की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, सहबाज खान, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, आनंद सिंह और श्रीकांत सिंह की सक्रिय भूमिका रही साइबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाकर म्यूल अकाउंट से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी भी की जा रही है पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपना बैंक खाता किसी अनजान व्यक्ति को न दें, अन्यथा वे साइबर अपराध में आरोपी बन सकते हैं ।