राजपत्रिका : महाशिवरात्रि में उमड़ा आस्था का सैलाब, बम-बम भोले से गूंजा सिद्धेश्वर धाम

बम्हनीडीह : महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह अंतर्गत बड़गड़ी के सिद्धबाबा मंदिर में भक्तों की लहर उमड़ पड़ी है मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. भक्त लंबी कतारों में बाबा सिद्धबाबा दर्शन के लिए इंतजार कर थे । भक्त दूर दूर से आकर लंबी कतार में खड़े रहे और जय सिद्धेश्वर नाथ के जयकारा से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा ।

भक्तों द्वारा किया प्रसाद वितरण
महाशिवरात्रि में मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतार बाबा सिद्धबाबा के दर्शन हेतु लगी रही जिसमे बाबा सिद्धबाबा के भक्त परम अनिल सिंघानिया एवं उनके पुत्र राहुल सिंघानिया (पोपो) द्वारा मंदिर में आए भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किए गया ।
आयोजित हुआ बाबा का भजन संध्या
ग्राम पंचायत सोनाईडीह के नए सरपंच संतन महंत द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमे दूर दूर से आए सिद्धेश्वर नाथ बाबा के भक्तों ने भजन पर खूब नृत्य किया जिसने पूरा वातावरण बाबा के नाम से मनमोहित हो उठा ।
बम्हनीडीह पुलिस की सुरक्षा बल तैनात
बड़गड़ी में हो रहे महाशिवरात्रि के दिन बड़गड़ी में श्रद्धालुओं के तांता सुबह से लगा रहा , मंदिर परिसर भक्तों के कतार भरा रहा जिसमें भीड़ को सम्हालने हेतु बम्हनीडीह थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव द्वारा बड़गड़ी परिसर में पुलिस बल तैनात किए गए जिसमे पुरुष और महिला दोनों बल भीड़ नियंत्रण हेतु तैनात रहे ।